421 दिन से चल रहे अनशन स्थल पर टिकैत पहुंचे,जूस पिलाकर राही का अनशन खत्म कराया

संवाददाता
मथुरा। कृष्णा नगर क्षेत्र में बिजलीघर के बाहर 421 दिन से चल रहे अनशन स्थल पर पहुंचे भाकियू (टिकैत) के राष्टÑीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जूस पिलाकर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार राही का अनशन खत्म कराया। गौरतलब है कि काले कृषि कानून , निजी करण,  बेरोजगारी, दोहरी शिक्षा नीति के विरोध, बिजली बिल माफी, स्कूल फीस माफ कराने, बढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था,बहन बेटियों पर अत्याचार के खिलाफ करीब 14 माह से अनशन चल रहा है।

अनशन की अगुवाई   अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार राही कर रहे थे। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  काफिले के साथ धरना स्थल पर पहुंचे।

अनशन समाप्त कराने के दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने राकेश टिकैत को स्मृति चिन्ह देकर साफा पहनाकर सम्मानित किया। श्री टिकैत ने अनशन करने वालों का आभार जताया। मथुरा की जनता को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि यदि मथुरा वासी इन धोखेबाज भेष बदलने वाले सत्ताधारियोंं के बहकावे में आ गए तो मथुरा का अमन चैन खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए मथुरा के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह इन सांप्रदायिक लोगों से दूर रहें।

बताया कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है स्थगित किया गया है इसी रणनीति के तहत मथुरा में चल रहे आंदोलन को आज स्थगित कराया गया है। इस अवसर पर पवन चतुर्वेदी, विक्रांत सिंह ,देवेंद्र एडवोकेट ,नरेश चौधरी , लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष रमेश सैनी, सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष राजवीर सिंह, डॉ. राजकुमार सैनी, डॉ. अशोक सैनी, चित्रसेन मौर्य,  रोहतास बोरा, धनीराम बाबा, दिनेश मिस्त्री, हीरा चक्रवर्ती,विनोद बघेल, अनुज शर्मा,  बने सिंह तथा हरिओम प्रधान आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*