टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में आया था हार्ट अटैक

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। गोवा में हार्ट अटैक आने के बाद उनका निधन हुआ है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाया था। हालांकि वो चुनाव हार गईं थीं। वो बीजेपी की हरियाणा इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष भी थीं। जानकारी के अनुसार, वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गईं थी।

सोनाली फोगाट नेता होने के अलावा ये टिक-टॉक स्टार रह चुकी हैं। वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकीं हैं। भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगट का सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। जानकारी के अनुसार, सोनाली फोगाट ने मौत से कुछ समय पहले सोशल मीडिया में अपनी डीपी बदली थी औऱ इशके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था। जानकरी के अनुसार, वह अपने स्टाफ मेंबर के साथ गोवा गई थीं।

सोनाली फोगाट का जन्‍म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में अपने दूरदर्शन में एंकरिंग से की थी। 2008 में उन्‍होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी। सोनाली फोगाट के पति की 2016 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सोनाली फोगाट को आदमपुर विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाया था लेकिन वो कांग्रेस उम्मीदवार से अपना चुनाव हार गईं थीं।

सोनाली फोगाट टिक-टॉक के जरिए देशभर में स्टार बन गईं थी। उनके करोड़ों फैंस है। मौत के पहले उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो को भी यूजर्स जमकर पसंद कर रहे हैं। बता दें कि सोनाली फोगाट टीवी शो बिग बॉस में भी शिरकत कर चुकीं थीं। इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*