
यूनिक समय, मथुरा। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक ब्रजमंडल कार्यालय स्थित विश्राम घाट पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा (हरिद्वार) ने केंद्र सरकार से तीर्थों के विकास हेतु तीर्थाटन मंत्रालय के कार्यों में तेजी लाने की अपील की। उन्होंने यमुना नदी की वर्तमान स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि यमुना के जल शुद्धिकरण के लिए किए गए प्रयासों की निष्पक्ष सीबीआई जांच होनी चाहिए, और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
तीर्थ पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागनाथ चतुर्वेदी ने कहा कि यमनोत्री से प्रयागराज तक विस्तृत ब्रजमंडल क्षेत्र में यमद्वितीया पर्व पर स्नान का आयोजन होता है, लेकिन यह दुखद है कि यहां के जल में आचमन योग्य पानी भी नहीं है। उन्होंने इस क्षेत्र के तीर्थों के विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र चतुर्वेदी (उज्जैन) ने तीर्थ पुरोहितों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार से बजट में पेंशन योजना की घोषणा करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने तीर्थ स्थलों पर गाइड प्रथा को समाप्त करने और पर्यटन विभाग का नाम बदलकर ‘तीर्थाटन विभाग’ करने की सिफारिश की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महासंघ का राष्ट्रीय स्तर पर गठन पूरा कर एक नई राष्ट्रकार्यसमिति अधिवेशन का आयोजन जून माह में उज्जैन, मध्यप्रदेश में किया जाएगा। इस बैठक में प्रांतीय महामंत्री अमित भारद्वाज, बृजमंडल महामंत्री पंडित यज्ञदत्त चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी, बॉबी, अजय चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी, गोपाल चतुर्वेदी, लोकेश चतुर्वेदी, विनोद सिंह, जगदीश सिंह, दीपक शर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply