यूनिक समय, मथुरा । कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु, जिला व्यापार बंधु, जिला प्रोत्साहन समिति, जिला यूजर्स समिति तथा जिला श्रम बंधु समिति की हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र सिंह ने अधिकारियों को उद्योग क्षेत्र व व्यापारियों की समस्याओं को तुरंत हल करने पर जोर दिया।
डीएम ने व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए बने निवेश मित्र पोर्टल, सिंगल विंडो पोर्टल, फूड सेफ्टी नॉर्म्स, फायर आॅडिट कराने को कहा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि उद्योग क्षेत्र में विद्युत की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए तथा आवश्यकता अनुसार फीडर की व्यवस्था की जाए। श्री सिंह ने उद्योग क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट सही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आर.ओ. पीसीबी लगातार उद्योगों में जांच कर प्रदूषण मानकों को पूर्ण करायें। जनपद में सभी उद्योग मानकों के अनुसार संचालित हों।
डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग क्षेत्रों तथा नालों की साफ सफाई निरंतर की जाए। साथ ही सड़कों का अनुरक्षण करके जहां जरूरत है, वहां पर मरम्मत के कार्य कराये जाएं। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त करती रहे। ताकि वहां सुरक्षित वातावरण बने।
फायर, प्रदूषण एवं खाद्य सुरक्षा विभाग संयुक्त रूप से उद्योग बंधुओं को अपने विभागों के नियमों से जागरूक करें। आईटीआई के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि अप्रेंटिस मेला में अधिक से अधिक नवयुवकों को जोड़ा जाए और व्यापारी एवं उद्योगपतियों को मेले से लोगों को रोजगार प्रदान करें। कोसी क्षेत्र में फायर हाइड्रेंट लगाने के कार्य को कराने पर चर्चा की गई। ए.आर.टी.ओ प्रवर्तन को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र में प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए।
Leave a Reply