आज 1 जून से एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये हुआ सस्ता

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने आज 1 जून 2022 को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 135 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। आईओसीएल की ओर से इंडेन गैस के सिलेंडर की कीमतों पर कटौती की गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के उपभोक्ताओं को दामों में राहत नहीं दी है, बल्कि यह कटौती एलपीजी के कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम में की गई, जिसका इस्तेमाल होटलों, रेस्टोरेंट्स और ढाबों में किया जाता है। घरेलू 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब भी 19 मई वाली दर पर ही वसूले जा रहे हैं।
आज से ही लागू होगी नई कीमत
पेट्रोलियम कंपनी आईओसीएल की ओर से जारी नई दर के अनुसार, व्यावसायिक इस्तेमाल वाले 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती आज 1 जून से ही लागू हो जाएगी। पेट्रोलियम कंपनी ने व्यावसायिक इस्तेमाल वाले 19 किलो के सिलेंडर में 135 रुपये की कटौती की हैै। देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर 2354 की जगह 2219 में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में 2454 की जगह 2322, मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 और चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपये की दर पर बेचा जाएगा।
1 मई को 19 किलो वाला सिलेंडर 100 रुपये हुआ था महंगा
आपको बतादें कि पेट्रोलियम वितरण कंपनियों ने व्यावसायिक इस्तेमाल वाले 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक मई को इजाफा किया था। कंपनियों ने इसमें करीब 100 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं, मार्च को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपये थी। 1 अप्रैल को यह 2253 और 1 मई को बढ़कर 2355 रुपये पर पहुंच गया।
मई में दो बार बढ़े घरेलू सिलेंडर के दाम
इसके साथ ही, अगर हम घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की बात करें तो पेट्रोलियम वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं को मई दो बार सिलेंडरों के दाम बढ़ाकर झटका दिया था। घरेलू सिलेंडर के दाम मई महीने में पहली बार 7 तारीख को 50 रुपये बढ़ाए गए थे। इसके बाद 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई थी. सात मई को एलपीजी के दाम में 50 रुपये बढ़ोतरी की गई तो 19 किलो वाला व्यावसायिक सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ था। वहीं 19 मई को इसके दाम में 8 रुपये की वृद्धि की गई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*