
यूनिक समय, नई दिल्ली। 26 दिसंबर की रात सलमान खान ने अपने 59वें जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया। उनके जन्मदिन की पार्टी में कई बॉलीवुड के दिग्गज लोग पहुंचे।
सलमान खान ने आज ही अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ से अपना पहला लुक शेयर किया और 27 दिसंबर को टीजर रिलीज करने की घोषणा की। वहीं, आज सलमान के जन्मदिन की पार्टी में बॉबी देओल, निर्वाण, सोहेल खान, निखिल द्विवेदी, यूलिया वंतूर, राहुल कनाल ने शिरकत करने पहुंचे।
बॉलीवुड के सुपरस्टार भाईजान सलमान खान के बर्थडे पर उनके घर के बाहर टाइट सिक्योरिटी देखी गई। दरअसल, उनके घर के बाहर फायरिंग होने के कारण और कई बार धमकी मिलने की वजह से उनको सुरक्षा दी जा रही है। सलमान का बर्थडे है, तो कई फैंस उनका बाहर वैट भी करते हैं इसलिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किया गया है।
Leave a Reply