गलियों में बैरिकेडिंग के खिलाफ एकजुट हुए व्यापारी, रात को बांकेबिहारी पुलिस चौकी का घेराव, नारेबाजी

संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा आए दिन नई-नई व्यवस्था लागू करने से हर कोई परेशान होने लगा है। इसी क्रम में रात को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर मार्केट के व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। वह सड़क पर उतर आए। बांकेबिहारी पुलिस चौकी का घिराव करते हुए पुलिस की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर की।

देर रात्रि को बांकेबिहारी मंदिर मार्केट के व्यापारियों ने गलियों में बैरिकेडिंग किए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बांकेबिहारी चौकी का घेराव कर लिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वही व्यापारियों के तल्ख तेवरों को देखते हुए एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सदर प्रवीण मलिक एवं कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा पुलिस चौकी पर पहुंच गए और व्यापारियों को समझाने लगे। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन अग्रवाल बॉबी ने आरोप लगाया कि पुलिस का मनमाना रवैया बांकेबिहारी मंदिर मार्केट के व्यापारियों के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। गलियों में बैरिकेडिंग के कारण व्यापारियों की दुकानें ठप्प होती हुई नजर आ रही हंै।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन बांकेबिहारी मंदिर के समीप गलियों में कोई व्यवस्था लागू करना चाहता है, तो उससे पहले व्यापारियों के साथ बैठक करनी चाहिए थी। बांकेबिहारी मंदिर मार्केट का व्यापारी अब अपना उत्पीड़न नहीं सहेगा। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर एक जरूरी कदम उठाकर बांकेबिहारी मंदिर में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज करने में लगा हुआ है। इसी को लेकर व्यापारियों और पुलिस के बीच बातचीत की जा रही है। कुछ व्यापारियों की पुलिस के खिलाफ शिकायतें हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*