
यूनिक समय, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को रौंद दिया। यह दुर्घटना आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर शिवपुरी लिंक रोड के पास हुई। हादसे में चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं।
घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक हिना खान ने बताया कि कुल 13 कांवड़ यात्री यात्रा कर रहे थे, जिनमें से चार की मौत हो गई है और छह लोग घायल हुए हैं। घटना ग्वालियर में गिरवाई थाना क्षेत्र में हुई और मामले की जांच जारी है।
इससे पहले भी मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक और भयावह हादसा हुआ था, जहां शराब के नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने 10 लोगों को कुचल दिया था। इस दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई थी, जबकि आठ लोग घायल हो गए थे। यह हादसा नेशनल हाईवे 44 पर कुरई थाना क्षेत्र के रुखड़ गांव के पास हुआ था।
देश में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है, जिनमें बड़ी वजह लापरवाही और शराब पीकर वाहन चलाना मानी जा रही है। ऐसे हादसों में हर दिन सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है, जिससे सख्त निगरानी और कानून के कड़े पालन की आवश्यकता और भी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें:- सीएम योगी ने पेश किया कृषि विकास का रोडमैप, बोले– किसान बने सशक्त
Leave a Reply