संवाददाता
यूनिक समय, लखनऊ/मथुरा। प्रदेश सरकार ने हर मंडल में एक-एक ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट खोलने के निर्देश दिए हैं।ं प्रदेश के मथुरा समेत 15 शहरों में ड्राइविंग सिखाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे। परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इन केंद्रों को खोलने के पीछे सरकार का मकसद है कि सड़क हादसे कम से कम हों।
बताया जा रहा है कि सरकार ने ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना से लेकर ड्राइविंग सिखाने और उन्हें प्रमाण पत्र देने के लिए तीन विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें कन्फडेरेशन ऑफ इंडिया इन्डस्ट्रीज, कौशल विकास मिशन और परिवहन विभाग शामिल हैं। ये प्रशिक्षण केंद्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में खुलेगा। जहां ड्राइविंग सिखाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकार ने मथुरा, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, आजमगढ़, प्रयागराज, मुरादाबाद, मिजार्पुर, मेरठ, देवीपाटन तथा सहारनपुर को शामिल किया है। सरकार का मानना है कि यूपी में एक लाख से ज्यादा वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की जरूरत है। बेरोजगार लोगों को ड्राइविंग की ट्रेनिंग देकर सरकार रोजगार देगी।
Leave a Reply