दर्दनाक हादसा: एक्सप्रेस वे के किनारे सो रहे पांच लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक्सप्रेस वे के किनारे सो रहे पांच लोगों में से तीन लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया है। जिनमे से दो की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि एक घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि ये सभी एक ही परिवार के रहने वाले है जो सम्भल से पंजाब के भटिंडा की ओर जा रहे थे । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुट गई है ।

आपको बता दे कि ये घटना बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागॉव के पास हुई है । जहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर संभल जिले से दोहपा से कैंटर में सोमवार रात करीब 10 बजे लकड़ी के मुड्ढे (कुर्सी) लादकर पंजाब निवासी चालक दीपक पुत्र बलदेव कृष्ण पंजाब जा रहा था। उक्त कुर्सियां बेचने के लिया संभल जिले के समसपुर निवासी शोभित पुत्र प्रेमचंद, प्रेमचंद, थानसिंग के अलावा दो अन्य भी साथ थे। बकौल दीपक सुबह करीब 4:30 बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के पास नींद आने पर कैंटर को किनारे पर रोक लिया था। वह केबिन में सो रहा था तो अन्य सभी कैंटर के पीछे एक्सप्रेसवे पर ही कपड़ा डालकर सो गए थे।
करीब 5:15 बजे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर को टक्कर मारी। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक ट्रक छोड़कर फरार हुआ, वह आनन फानन में कैंटर से बाहर निकला। ट्रक से कुचलकर प्रेमचंद और थान सिंह की मौके पर मौत हुई जबकि शोभित गम्भीर रूप से घायल हो गया और बाकी अन्य दोनों को मामूली चोट लगी।

दुर्घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। वही इलाज के दौरान घायल शोभित ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी स्वजनों को देकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है । खेकड़ा कोतवाली के एसएसआई मनोज कुमार ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*