मथुरा के निधिवन कॉलोनी में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन विद्युत लाइन के करंट से किशोर की मौत

सिटी संवाददाता
मथुरा। थाना हाइवे के मंडी चौराहा सौख रोड़ स्थित निधिवन कॉलोनी में घर की छत के ऊपर से गुजर रही बिजली का हाईटेंशन लाइन से हाथ स्पर्श होने के साथ किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया। घटना स्थल पर पहुंची  पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। जानकारी के अनुसार निधिवन कॉलोनी निवासी कल्लू का पुत्र कैलाश  (17) उर्फ नंदी अपने घर की छत पर खड़ा था।

बताता हैं कि छत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से उसका हाथ किसी तरह स्पर्श कर गया, फिर झटका लगा। वह गिर पड़ा। जानकारी होते ही  परिजन इलाज के लिए निजी हॉस्पिटलों में लेकर भागे। सभी जगह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विलाप करते  हुए परिजन शव को  घर ले आये।  कैलाश की मौत की खबर पाकर  मां और बहन  करूण कं्रदन करने लगी। हादसे के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सत्यपाल ने बताया कि कॉलोनी में सभी जगह विद्युत लाइन काफी नीचे झूल रहे हैं।ं कई बार अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*