जब अपने जांबाज पिता एलएस लिड्डर को आखिरी बार बेटी ने किया प्यार, सबकी आंखें नम हो गई

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें अपनी जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर (लखविंदर सिंह लिद्दड़) का 10 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया गया। अपने बहादुर पिता को अंतिम विदाई देते समय जब उनकी बेटी आशन ने पार्थिव देह को चूमा, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें बरस पड़ीं। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के बरार स्क्वायर पर किया गया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए में ब्रिग्रेडियर लिड्डर के बैचमेच रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी श्मशान घाट पर पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा-देश के बहादुर बिग्रेडियर एल. एस. लिड्डर जिस प्रकार से दुर्घटना में गए हैं, उससे देश को एक बहुत बड़ी हानि हुई है। अभी उनका प्रमोशन होने वाला था, वो देश की एक बड़ी कमान संभालने वाले थे, लेकिन वो हमें बीच में छोड़कर चले गए। इसका हमें बहुत कष्ट है।

ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दड़ 3 दिन पहले ही पत्नी गीतिका और बेटी आसना के साथ गुरुग्राम आए थे। जांबाजी, वीरता, अदम्य साहस, के प्रतीक ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिद्दड़ अगले महीने ही मेजर जनरल पद पर नियुक्त होने वाले थे। जाबांजी और उनकी शानदार शख्सियत की वजह के चलते सेना में उनको कुछ ही दिन बाद प्रमोशन मिलने वाला था। लेकिन किस्मत और ऊपर वाले को शायद कुछ और ही मंजूर था। तभी तो देश ने एक जांबाज सैनिक एवं भविष्य का एक उत्तम सैन्य नेतृत्व खो दिया है। ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह वैसे तो मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले थे। लेकिन उनके दोस्त और अधिकतर रिश्तेदार हरियाणा के हिसार में रहते हैं। तीन दिन पहले ही वह अपनी पत्नी गीतिका व बेटी आसना के साथ गुरुग्राम आए थे। जहां उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की बेटी की शादी अटेंड की थी। इसी दौरान उन्होंने अपने दोस्तों के साथ सेना में प्रेमोशन की बात शेयर की थी। क्लिक करके और भी पढ़ें

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। जनरल रावत को नीलगिरी पहाड़ों में स्थिति डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन पहुंचना था। लेकिन सिर्फ 10 मिनट दूर उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। वायु सेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठाई है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*