बीजेपी में खलबली: मनोज तिवारी के भड़काऊ बयान से गरमाई राजनीति, भाषण पर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा के चुनाव के बाद दिल्ली में नई सरकार बन गई है। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान हुए कुछ विवादों की चर्चा अभी तक जारी है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बयान देकर बीजेपी में खलबली मचा दी है। उनका यह बयान उस समय आया है जब बीजेपी दिल्ली प्रदेश के लिए एक नए अध्यक्ष की तलाश कर रही है। आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी 2015 के मुकाबले उसकी स्थिति ठीक थी लेकिन फिर भी उसको करारी हार में ही गिना जाएगा 70 सीटों की विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती और बीजेपी को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई। इस करारी हार का ठीकरा बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के सर नहीं फूटा क्योंकि बीजेपी के वोट प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी हुई है।

क्या कहा दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने

बिहार चुनाव: बीजेपी की प्रचंड जीत पक्की, महागठबंधन में पड़ी फूट का ये है कारण

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम आइडिया एक्सचेंज में बोल रहे थे। मनोज तिवारी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘जो भी नेता चुनाव में भड़काऊ भाषण देता है, उसकी वैधानिक मान्यता ही समाप्त कर दी जाए। अर्थात उस के ऊपर प्रतिबंध लगा दिया जाए,अगर ऐसा सिस्टम सामने रखा जाता है तो मैं पार्टी अध्यक्ष के तौर पर नहीं, बल्कि निजी तौर पर उसका समर्थन जरूर करूंगा।’ मनोज तिवारी से जब यह पूछा गया कि आज आप उन नेताओं के खिलाफ इतना बड़ा बयान दे रहे हैं तो उन नेताओं को आपने या आपकी पार्टी ने टिकट क्यों दिया ? इसका जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जिन बीजेपी के नेताओं ने भड़काऊ भाषण या इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, उनको जनता ने पनिशमेंट दे दी है। इसके साथ ही मनोज तिवारी ने कहा कि जिस सिस्टम कि मैं बात कर रहा हूं उस सिस्टम के तहत ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए। और उन पर भी प्रतिबंध लगना चाहिये।

देखना दिलचस्प होगा कि यह महज एक बयान बनकर रह जाता है या इस तरह का कोई सिस्टम राजनीतिक दल या खासकर बीजेपी बनाती है, इससे की भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर किसी तरह का अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी मनोज तिवारी के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है। क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप स्वीकार किया है। आपको बताते चलें कि मनोज तिवारी के इस बयान से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी यह माना था कि कुछ बयानों की वजह से बीजेपी को दिल्ली में हार का सामना करना पड़ा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*