तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। दोनों देशों में अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
नई दिल्ली,तुर्किये और सीरिया सोमवार सुबह एक के बाद एक आए कई भूकंप के झटकों से दहल उठे। लोग नींद से जगे भी नहीं थे कि भूकंप के जोरदार झटकों ने दोनों देशों में भयंकर तबाही मचा दी। पहले 7.8 तीव्रता का जबरदस्त भूंकप आया और फिर इसके बाद इसकी तीव्रता 7.6 और 6.0 रही। इस आपदा में दोनों देशों में 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हजारों लोग घायल भी हुए हैं।
Urfa da artçı sonrasi yikilan bina…#deprem #Urfa #earthquake pic.twitter.com/1mbOZM8hpF
— ???????????????????????????????? & ???????????????????????????????? (@doganatillla) February 6, 2023
भूकंप से हजारों इमारतें भी ढह गईं। अस्पताल, स्कूल, अमार्टमेंट… कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। भूकंप के झटकों से इमारतों के ढहने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आय़ा है। सिर्फ 10 सेकंड में ही बहुमंजिला इमारत मलबे का ढेर हो गई। ये वीडियो सनलीउर्फा प्रांत का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह भूकंप के झटके से बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
एजेंसी ने बताया कि सनलीउर्फा में 16 और उस्मानिया में 34 इमारतों के ढहने की खबर है। इसकी जानकारी नहीं है कि इस दौरान इमारत के अंदर कोई शख्स मौजूद था या नहीं। समाचार एजेंसी की माने तो सिर्फ इसी प्रांत में भूकंप से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
भूकंप ने दक्षिणी तुर्किये और उत्तरी सीरिया में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं।
Leave a Reply