![mtr02](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/04/mtr02-678x381.jpg)
ग्रेटर नोएडा दादरी में आवारा सांड का आतंक देखने को मिला है। दो सांड लड़ाई के दौरान एक गारमेंट्स की दुकान में घुस गए और जब उसको डंडा मारकर निकालने का प्रयास किया तो वह भड़क गया और जमकर तांडव मचाया।
इस दौरान व्यापारी और दुकान के सेल्समैन अपनी जान बचाते नजर आये। काफी मशक्कत के बाद सांड को बाहर निकाला जा सका।
दुकान में घुसकर सांड ने जो तांडव मचाया उससे व्यापारी को काफी नुकसान उठाना पड़ा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। व्यपारियों का कहना है दादरी की सड़कों पर सांडो का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी अथॉरिटी और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है।
गारमेंट्स की दुकान में घुस कर तांडव मचाते हुए सांड की लड़ाई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गारमेंट्स की दुकान के बाहर दो सांडो की लडाई के दौरान एक सांड दुकान के अंदर आ जाता है। जब उसको डंडा मारकर निकालने का प्रयास किया जाता है तो वह भड़क जाता है और दुकान में घुस कर तांडव मचाने लगता है। बड़ी मशक्कत के बाद सांड को दुकान से बाहर निकाला गया। इस दौरान दुकान में काफी नुकसान हो गया।
Leave a Reply