चलती ट्रेन में कांग्रेस के दो विधायकों ने कर दी महिला से छेड़छाड़

crime

मध्य प्रदेश.  कांग्रेस के दो विधायकों के खिलाफ ट्रेन में 32 वर्षीय महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। सागर में रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक प्रमोद अहिरवार ने बताया कि अनूपपुर जिले के कोतमा के विधायक सुनील सर्राफ और सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पर एक महिला ने रीवा से भोपाल जा रही ट्रेन में उसका हाथ पकड़ने और उनके साथ भोजन करने के लिए कहने का आरोप लगाया है।
” महिला ने शिकायत में कहा कि वह अपने आठ महीने के बच्चे के साथ ट्रेन के एच1 कोच में सो रही थी, तभी दोनों विधायक आए और उसका हाथ पकड़कर अपने साथ भोजन करने को कहा।” सर्राफ और कुशवाहा जोर-जोर से बात कर रहे थे और उसे परेशान कर रहे थे। उसने अपने पति जो कि वकील हैं, से बात की और बाद में जबलपुर रेलवे पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यह घटना रेवांचल एक्सप्रेस में कटनी और दमोह स्टेशन की बीच हुई। लगभग एक बजे जब ट्रेन सागर स्टेशन पर पहुंची तो पुलिस के एक उपनिरीक्षक और दो आरक्षी शिकायत के संबंध में कोच में गए। सर्राफ और कुशवाहा के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कुशवाहा ने बताया कि महिला की शिकायत गलत है। कुशवाहा ने कहा, ” मैंने उसे बर्थ का इस्तेमाल जारी रखने के लिए कहा था और मैंने महिला का हाथ नहीं खींचा।” कटनी से ट्रेन में सवार हुए सर्राफ ने कहा कि महिला के आरोप गलत हैं और उन्होंने मंद रोशनी में ट्रेन में रात का भोजन किया ताकि महिला परेशान न हो।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*