उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की रात नमक की मंडी बाजार में चांदी पालिश के प्लांट में काम करने वाले रवि और आकाश की जान यूं ही नहीं गई। घातक केमिकल का इस्तेमाल जानलेवा बना। हादसे के बाद पुलिस ने प्लांट में जांच की। पुलिस को केमिकल से भरी कट्टियां मिलीं। इनको कब्जे में लिया गया है। मार्केट के दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि चांदी की चमक बढ़ाने के लिए प्लांट संचालक पोटेशियम साइनाइड का प्रयोग करते हैं। हादसे के पीछे भी इसी केमिकल को ही माना जा रहा है।
केमिकल रिएक्शन से बन गई गैस:-
प्लांट में एक वाईब्रेटर रखा हुआ था। कुछ केमिकल भी रखा हुआ मिला है। मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि चांदी पॉलिश के लिए कई केमिकल प्रयोग किए जाते हैं। इनमें पोटेशियम साइनाइड का प्रयोग अधिक होता है। इसके अलावा चांदी साफ करने के लिए एसिटिक एसिड और डिस्टिल वाटर का प्रयोग भी होता है। कारीगर वाईब्रेटर में केमिकल मिला रहे थे। तभी केमिकल फैल गया। यह नाली से बाहर निकलने के बजाय फर्श से दुकान के अंदर रखे अन्य केमिकल से मिल गया। केमिकल रिएक्शन से गैस बन गई।
Leave a Reply