
प्रमुख संवाददाता यूनिक समय, वृंदावन। प्रसिद्ध राधावल्लभ मंदिर में आज श्रद्धालुओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। स्थिति बेकाबू होने हाथा पाई और धक्का मुक्की तक हो गई। इस कारण मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी सी मच गई। प्रत्यदर्शियों के अनुसार इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने झगड़ रहे भक्तों को अलग करने का प्रयास किया लेकिन वह अलग नहीं हुए।
जानकारी के अनुसार सोमवार से राधावल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव शुरू हुआ। इस उत्सव में दर्शन के लिए मंदिर में भीड़ उमड़ी। मंदिर में मौजूद हर शख्स भगवान की एक झलक पाने को लालयित था। इस बीच मंगला आरती शुरू हुई। आरती के दर्शन की एक झलक पाने के लिए मंदिर के आंगन में भीड़ थी।
इस दौरान श्रद्धालुओं को धक्का लग गया। इसी बात को लेकर श्रद्धालुओं के दो गुट आपस में इस कदर भिड़े कि जमकर लात घूंसे चलने लगे। मंदिर परिसर में दर्शन करने आए श्रद्धालु मंदिर की मर्यादा को भी भूल गए और गाली गलौज करने लगे।
मंदिर परिसर में हो रही मारपीट को देख मंगला आरती करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने जब भला बुरा कहा तो झगड़ा करने वाले दोनों गुट खिसक गए। मंदिर परिसर में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Leave a Reply