कोसी में पकड़े दो अंतरराज्यीय इनामी वाहन चोर

लूटी हुई इको कार, लूट की रकम, तमंचा—कारतूस किये बरामद
मथुरा। कोसीकलां पुलिस ने हरियाणा के जनपद पलवल से इको कार लूटने वाले 25 —25 हजार के इनामी दो अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की गई रकम व अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देशन में चल रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत कोसी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोसी इलाके में दो फरार अभियुक्त आये हुऐ है। जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चैकिंग शूरू कर दी। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। थाना क्षेत्र के ग्राम कामर पंचसील मन्दिर के पास मुड़भेड़ के दौरान दोनों शातिरों को पकड़ लिया गया। शुक्रवार को पुलिस लाइन्स के सभागार में पत्रकारों से वार्ता में एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इनके कब्जे से हरियाणा के जनपद पलवल से लूटी गई इको कार, लूट के 82 हजार नगद व अवैध असलाह व कारतूस बरामद किये। पकड़े गए अभियुक्तों ने जनपद मथुरा और हरियाणा में कई गई लूटों का भी खुलासा किया है। पकड़े गए दोनों शातिर हरियाणा के मेवात नूह के रहने वाले हैं। जिनके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*