आग लगने से सरकारी अस्पताल में झुलसा था दो माह का मासूम, देर रात तोड़ा दम

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी में स्थित केईएम अस्पताल के आईसीयू में आग लगने के बाद झुलसे दो माह के प्रिंस ने आखिर गुरुवार देर रात 2.45 बजे दम तोड़ दिया. इससे पहले झुलसे प्रिंस का डॉक्टरों ने एक हाथ भी काट दिया था. लेकिन इसके बावजूद इंफेक्‍शन उसके पूरे शरीर में फैल गया था. अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया था.  प्रिंस के दिल में सुराख था, जिसके चलते उसके पिता पन्नेलाल इलाज के लिए बच्चे को लेकर दिल्ली से मुंबई गए थे.

सभी ने मानी लापरवाही

बताया जा रहा है कि मासूम का हाथ काटने के बाद पूरे शरीर में इंफेक्‍शन फैल गया था. जिसके बाद डॉक्टर उसे बचाने की मशक्कत कर रहे थे. इस मामले में पुलिस और बीएमसी दोनों ही लापरवाही मान रहे हैं और कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

मुआवजा भी ठुकराया

वहीं लापरवाही सामने आने के बाद मासूम प्रिंस के पिता पन्नेलाल को बीएमसी ने मुआवजा देने की बात कही. बीएमसी बच्चे के पिता को पांच लाख रुपये का मुआवजा दे रही थी लेकिन पन्नेलाल ने इसे ठुकरा दिया.

पन्नेलाल ने बताया कि बेटे के दिल में सुराख था. उसे सही और अच्छा इलाज मिले इसके चलते दिल्ली से मुंबई आए थे. लेकिन लापरवाही के चलते आईसीयू में आग लग गई. आईसीयू में उस समय सिर्फ एक नर्स मौजूद थी. उनका बेटा आग की चपेट में आ गया और उसका एक हाथ काटना पड़ा था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*