
मथुरा। जिले से 2100 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर से लिए गए सैंपल की आई रिपोर्ट में मधुवन कॉलोनी निवासी 67 वर्षीय विदेशी भक्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही मथुरा के सौंख रोड स्थित नगरिया गांव में 22 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है। जिला कंट्रोल प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। बताया गया है कि शनिवार को 2100 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनमें 542 सैंपल वृंदावन के भी शामिल हैं। उधर, पता चला है कि वृंदावन स्थित शीतल छाया कालोनी में विदेशी लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल जीनोम स्वीकेंस के लिए 30 नवंबर को लखनऊ लैब भेजे थे। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण एक सप्ताह दिन बीतने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग को सैंपल की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। मालूम हो कि आश्रम में नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
Leave a Reply