मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 73 किलो चांदी के साथ दो लोग पकड़े, सर्राफा व्यवसायियों में मची खलबली

मथुरा

पुलिस ने आयकर अधिकारियों को सूचना दी
यूनिक समय, मथुरा। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से  संदिग्ध दो व्यक्तियो से 73 किलो चाँदी के आभूषण बरामद किए हैं।रेलवे के एसपी आदित्य लंगेह के निर्देश पर  सीओ रेलवे आगरा के पर्यवेक्षण में  मथुरा जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी के  नेतृत्व में गठित टीम ने रेलवे स्टेशन मथुरा जक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से दो संदिग्ध व्यक्तियो से 73 किलो चांदी के आभूषण बरामद किये गये। पुलिस ने  इनकम टैक्स   के अधिकारियो को सूचित कर दिया है

। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम जगदीश पुत्र मीनालाल शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा पुत्र लाल चन्द्र शर्मा निवासी षुष्पविहार थाना गोविन्द नगर जिला मथुरा बताए हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने  बताया कि वह चौक बाजार से रामकिशन खण्डेलवाल की दुकान व घर से माल लाते है ।

दिल्ली चांदनी चौक पर अलग- अलग जगह दुकानों पर देते है । दुकानदारों का नाम पता नही है। उनको 30 रुपये किग्रा के हिसाब से रुपये मिलते है एक हप्ते में एक बार जाते हैं। पिछले 10 वर्षो से यह चाँदी का काम करते है। वह  दिल्ली आउटर पर उतर जाते है। वहां से आटो द्वारा चाँदनी चौक पहुँच जाते है।  हमारे पास के  सामान मे 30 प्रतिशत चाँदी और 70 प्रतिशत जस्ता, केडियम डाल देते है । फिर पायल बना देते है । गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक दुष्यन्त कुमार कौशिक,  हरिपाल सिंह तथा   हैड कांस्टेबल सुभाष सिंह आरपीएफ सीआईबी आगरा शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*