भैंसों को पानी पिलाने गए दो किशोर यमुना में डूबे, चरवाहों ने एक किशोर को निकाला, दूसरे की तलाश

संवाददाता
चौमुहां  (मथुरा)। गांव बरहेरा में यमुना किनारे भैंसों को पानी पिलाने गए दो किशोर यमुना में डूब गए। एक किशोर को बमुश्किल चरवाहों ने बचा लिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर व गोताखोरों की मदद से दूसरे किशोर की तलाश में शुरू कर दी है ।

वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गांव बरहरा में मंगलवार की दोपहर को मुकेश के दो पुत्र  कल्याण सिंह (12) और  कुलदीप सिंह (10) गांव से यमुना किनारे भैंसों को पानी पिलाने गए थे । दोनो भाई यमुना किनारे खेल रहे थे । इसी बीच छोटे भाई कुलदीप का पैर फिसलने पर नदी में गिर पड़ा । गहरे पानी में डूबने लगा । यह देख उसे बचाने को उसके बड़े भाई कल्याण ने भी यमुना में छलांग लगा दी। शोर-शराबा सुनकर जंगल मे भैंस चरा रहे चरवाहे मौके पर दौड़े। किसी तरह कल्याण को बचा लिया गया । कुलदीप का कोई सुराग नहीं लग सका ।

सगे भाइयों के यमुना में डूबने की सूचना लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । वही सूचना पाकर इलाका पुलिस व इंस्पेक्टर क्राइम जगदीश प्रसाद भी पहुंच गए । ग्राम प्रधान इंदल सिंह ने बताया की यमुना किनारे खेलते समय ढाय से पैर फिसलने पर यह हादसा हुआ ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*