मथुरा में शुरू हुआ उड़ान यूपी कार्यक्रम, 15 मलिन बस्तियों में होंगी जनजागरूक गतिविधियां

संवाददाता
मथुरा। नगर विकास, नगरीय रोजगार, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग, यूनिसेफ एवं आईसीडीएस के बैनर तले चलाई जा रहीं योजना तथा कार्यक्रमों द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से  उड़ान-यूपी कार्यक्रम क जनपद में शुभारंभ किया गया। नगरीय क्षेत्र की मलिन बस्तियों में महिला एवं बच्चों के उत्थान लिए नगर के यमुनापार, रोटी गोदाम बस्ती में साफ-सफाई, स्वास्थ्य, पोषण के प्रति जन जागरूकता गतिविधि के तहत शिविर लगाया। योजनाओं के लाभार्थियों को लाभप्रद जानकारी दी गयी।

शिशुओं का अन्नप्राशन  एवं गर्भवती माताओं की गोदभराई की गई। कुपोषित बच्चों का वजन लिया गया।  कार्यक्रम में नगर आयुक्त अनुनय झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा, सहायक नगर आयुक्त, यूनिसेफ  मंडल कॉर्डिनेटर, सुपरवाइजर वंदना सक्सेना एवं शशि तिवारी आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*