संवाददाता
यूनिक समय, छाता (मथुरा)। कोतवाली पुलिस ने पांच अप्रेल को फरीदाबाद के किराना व्यापारी की स्विफ्ट डिजायर कार लूट के मामले में बड़ी कामयाबी पाई है। लूटी गई कार को बरामद कर दो लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
गौरतलब है कि पांच अप्रेल को फरीदाबाद के किराना व्यापारी मदन मोहन अपने परिवार के साथ सरमथुरा (धौलपुर) से फरीदाबाद जा रहे थे। रास्ते में ग्राम अकबरपुर पुल पर तीन बाइकों पर सवार लुटेरों ने हथियारों का भय दिखाते हुुए कार को लूट लिया। इस सम्बन्ध मे मदन मोहन ने कोतवाली में छह लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने लूट की वारदात को गंभीरता से लिया। उन्होंने एएसपी (ग्रामीण) एवं अपर एएसपी ( अपराध) एवं डिप्टी एसपी छाता को लुटेरों को पकड़ने के लिए निर्देश दिया। इसी क्रम मेंं मुखबिर की सूचना पर कोतवाली छाता पुलिस ने नौगांव पेट्रोल पंप के पास खड़े बदमाशों की घेराबंदी कर डाली। पुलिस को देखकर डिजायर व बाइक सवार बदमाश ग्राम बरौली की तरफ से होकर सेमरी की तरफ भागे। पीछा करने पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार बदमाश भागने लगे।
साथ में बाइक सवार बदमाश में गाड़ी को छोड़ कर भागे। पुलिस ने भागते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया। मौके से लूटी हुई डिजायर कार व लूट मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल तथा एक तमंचा बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में कल्लू उर्फ कालू उर्फ जसरत पुत्र नन्दली उर्फ नन्दकिशोर निवासी लिखी थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा तथा सरवन गुर्जर उर्फ हपली पुत्र रतीराम निवासी टीकरी गुर्जर थाना चाँदहट जिला पलवल हरियाणा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक श्री रवि त्यागी, सर्विलांस सैल प्रभारी जसवीर सिंह आदि पुलिस बल शामिल था।
Leave a Reply