भतीजा के दांव पर चाचा शॉक्डः शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- अब वह भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएंगे

महाराष्ट्र में भतीजा के दांव से शरद पवार लगभग शॉक्ड हैं। दो दशक से जिस पार्टी के बल पर महाराष्ट्र की राजनीति को नचाते रहे, वह अपनी आंखों के सामने टूटते देख विचलित मराठा क्षत्रप शरद पवार ने कहा कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। भतीजे के एक बार फिर अचानक से बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने पर पवार ने कहा कि मैंने कल पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाई है और वहां हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले को दबाने के लिए कुछ दलबदलुओं को बीजेपी ने अपने पाले में किया। पवार ने पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले पीएम ने एनसीपी के बारे में बात की थी। पीएम ने अपने बयान में एनसीपी को समाप्त पार्टी बताया था। एनसीपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का उल्लेख किया था।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे कुछ सहयोगियों ने शपथ ली है इससे यह स्पष्ट है कि सभी आरोप मुक्त हो गए हैं। मैं उनका आभारी हूं। एनसीपी तोड़ने के बाद एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए महाराष्ट्र के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि देश में जो राजनीतिक परिस्थिति है, उसे देखते हुए विकास को महत्व देना जरूरी हो गया था। नौ साल से नरेंद्र मोदी विकास के लिए बड़ा काम कर रहे हैं।

ऐसे में देश के विकास के लिए मैं साथ आया हूं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल आपस में ही उलझे हुए हैं। वह देश के लिए कुछ कर नहीं सकते हैं। विकास के लिए मोदी के साथ आना चाह रहा था। हम सबने मिलकर यह निर्णय लिया कि विकास का साथ देना चाहिए। महाराष्ट्र का विकास हम सबका ध्येय है। पढ़िए पूरा बयान३

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*