राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश के चलते सेना को बुलावा भेज दिया गया है। गंगानगर जिला कलेक्टर रुक्मणि सिहाग ने सेना बुलाने का प्रोसेस शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में सेना की टुकड़ी गंगानगर में मोर्चा संभाल लेगी। लगातार बारिश के चलते करीब आठ साल का रिकॉर्ड टूट गया है। बताया जा रहा है कि देर शाम से लगातार बारिश के चलते सवेरे तक 90 एमएम से भी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी हैं। बारिश का दौर अभी भी वहां जारी है।
गंगानगर जिले में भारी बारिश के चले श्रीकरणपुर, हिंदुमलकोट, रायसिंह नगर, अनूपगढ, समेत आसपास के कई बड़े इलाकों में पानी भर गया। सरकारी भवनों तक को पानी ने घेर लिया। सदर थाने में तो अंदर ही पानी भर गया। इसके अलावा शहर के निचले इलाकों में जमा पानी को बाहर नहीं निकाला जा सका है। बारिश के पानी को निकालने के लिए लगाए गए दस से ज्यादा मड पंप खराब हो चुके हैं। उधर, शहर में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे बारिश के दौरान एक बाइक बिजली के पोल के पास खड्डे में गिर गई। बाइक से गिरने के दौरान बाइक सवार अनिल और उसकी भाभी मनीषा करंट की चपेट मे आ गए। दोनो ने दम तोड़ दियां। डर के माने वहां तक बचाने के लिए कोई नहीं पहुंच सका।
उधर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गंगागनर और आसपास के जिलों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट है। पश्चिम से उत्तर की ओर हवाएं चल रही है। ऐसे में जोधपुर, गंगानगर ओर आसपास के जिलों भारी बारिश हो सकती है। गंगानगर में बारिश ने करीब आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश के चलते बहुत से क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर बिजली काट दी गई है।
Leave a Reply