यूनिक समय, वृंदावन। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन को लेकर आए दिन बवाल होता रहता है। यहां शनिवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री बी एल वर्मा परिवार के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। मंदिर में गेट नंबर एक से प्रवेश करने को लेकर उनके साथ चल रहे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और मंदिर के निजी सुरक्षा कर्मियों में तकरार हो गई। गेट नंबर 1 पर हुई इस तकरार का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
राज्य मंत्री बी एल वर्मा शनिवार को बांके बिहारी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे – Mathura News
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा शनिवार को बांके बिहारी महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे। परिवार के साथ दर्शन करने आए केंद्रीय मंत्री का स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया और फिर उनको दर्शन कराने के लिए मंदिर ले कर पहुंचे।
मंदिर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री को स्थानीय नेता गेट नंबर 1 से ले जाने लगे। इस गेट से मंदिर के अंदर से निकास का रास्ता है। यहां से प्रवेश करने पर मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों ने उनको रोक दिया। इसी बात को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं और मंदिर के सुरक्षा कर्मियों में विवाद हो गया।
विवाद का वीडियो हुआ वायरल – Mathura News
गेट नंबर 1 पर हुए विवाद का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया। 2 मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो में पहले मंत्री अपने समर्थकों के साथ गेट नंबर 2 की तरफ जाने वाले रास्ते पर लगी एक रेलिंग के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। यहां कुछ देर तक रुकने के बाद वह गेट नंबर 1 पर पहुंचते है। इसी बीच वहां तैनात सुरक्षा कर्मी उनके आगे खड़ा दिखाई दे रहा है। यहीं पर स्थानीय भाजपा नेता आते हैं और कुछ तकरार होती है।
यह भी पढ़ेः -आयकर छापों को लेकर मथुरा के कारोबारी भी सहमे
भाजपा नेताओं और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई तकरार को लेकर भाजपा नेता योगेश द्विवेदी ने कहा कि वह गेट नंबर 2 से ही जा रहे थे लेकिन वहां जाने वाले रास्ते में लगी रेलिंग में ताला लगा था जिसकी चाबी नहीं मिली। जिसके बाद उनके साथ मौजूद महिलाओं को प्रवेश कराया जा रहा था, लेकिन गार्ड ने प्रवेश नहीं किया और बदसलूकी की। गार्ड के साथ किसी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया उससे केवल रिक्वेस्ट की थी।
इस मामले को लेकर मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी में तैनात सुरक्षा कर्मी नीरज कुमार ने बताया कि गेट नंबर 1 से प्रवेश करने पर रोका तो उनके साथ मौजूद लोगों ने धक्का मुक्की की। हमने कहा पिछले वर्ष जन्माष्टमी से सिस्टम बदल गया है। केवल इतनी बात हुई थी।
बांके बिहारी मंदिर में पांच गेट हैं। यहां गेट संख्या दो और तीन प्रवेश के लिए है जबकि एक और चार निकास के लिए। जबकि पांच नंबर गेट मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों के लिए है। वीआईपी आने पर दो नंबर गेट से प्रवेश पा जाता है।
Leave a Reply