किसान के खेत में उगा अनोखा खीरा और बन गया रिकॉर्ड

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड फूड हिस्ट्री के कुछ सबसे विचित्र और हैरान करने वाली चीजों को कैप्चर करने के लिए मशहूर है। दुनिया में चाहे सबसे बड़ा चिकन नगेट बनाने वाले शेफ का मामला हो या फिर सबसे अधिक जैम डोनट्स खाने का रिकॉर्ड तोड़ने वाली महिला की बात हो, ये सभी रिकॉर्ड चौंकाने वाले, मगर बेतुके हैं और ये रियल चीजें सच में हैरानी पैदा करती हैं।

वैसे भी, भोजन यानी फूड्स अब केवल अपना अस्तित्व बचाए रखने या फिर जीविका का साधन भर नहीं रह गया है। यह क्रिएटिविटी, इमोशन और जुनून की अभिव्यक्ति भी बन चुका है। हाल ही में खाद्य पदार्थ से जुड़ा एक और अनोखा रिकॉर्ड बना, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया। बहरहाल, इस बार यह कुछ अनोखा और दिलचस्प मामला यूनाइटेड किंगडम का है।

जी हां, यहां एक किसानअपने खेत में दुनिया का सबसे लंबा खीरा उगाने में कामयाबी हासिल की है। इस रिकॉर्डतोड़ उपलब्धि का श्रेय ब्रिटेन के साउथम्प्टन में रहने वाले किसान सेबस्टियन सुस्की को जाता है। सबसे लंबा खीरा बता दें कि सबसे लंबा यह खीरा कुकुमिस सेटिवस का नमूना मात्र है। यह उनके खेत में अन्य सामान्य खीरों की तरह ही लगाया गया था। बता दें कि इस बार यूनाइटेड किंगडम में इस बार गर्मी चरम पर पड़ रही है।

इस साल पूरे यूरोप में जबरदस्त गर्मी पड़ी है और पारा करीब 40 डिग्री तक पहुंच गया था। इस खीरे की लंबाई 113.4 सेंटी मीटर है। यह अकेली अनोखी सब्जी नहीं है, जिसने ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले, विशालाकय सब्जियों की लिस्ट कई और सब्जियों ने रिकॉर्ड कायम किए हैं। इससे पहले 3.12 किलोग्राम तक का बैगन आ चुका है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करने वाली संस्था ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*