फेसबुक पर फेक अकाउंट वालों की आएगी शामत, फेसबुक ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली। अगर आपने फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाया हुआ है तो हो जाइए सावधान। क्योंकि फेसबुक ने फेक अकाउंट पर शिकंजा कसने के लिए एक नए फीचर को टेस्ट करना शुरू किया है जिससे यूजर्स को यह पता करने में आसानी होगी कि क्या उनको मेसेंजर पर मिल रहा मेसेज फेक अकाउंट से भेजा जा रहा है? इस फीचर से फेसबुक फर्जी लिंक्स की पहचान कर फेक न्यूज और अफवाहों के प्रसार को रोकने की कोशिश करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए फीचर से फेसबुक अनजान नंबर से मेसेंजर पर आने वाले मेसेज की पहचान करेगा और उसके बारे में यूजर्स को अधिक जानकारी उपलब्ध कराएगा।
जैसे कि वह अकाउंट कब बनाया गया था, वह अकाउंट कौन से देश से ऐक्सेस कर रहा है, क्या वह फेसबुक अकाउंट भी चलाता है या फिर सिर्फ एक फोन नंबर ही है, इसके अलावा फेसबुक यह भी बताएगा कि जो व्यक्ति आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा है उसका नाम आपके किसी फेसबुक फ्रेंड के नाम से तो मिल रहा है लेकिन वास्तव मेसेज उस अकाउंट से नहीं आ रहा है।
इस फीचर की जानकारी फेसबुक की मेसेंजर टीम से जुड़े हुए Dalya Browne ने मदरबोर्ड को एक ई-मेल के जरिए दी। अपने ई-मेल में उन्होंने बताया, ‘हम एक ऐसे फीचर को टेस्ट कर रहे हैं जो हमारे यूजर्स को अनजान लोगों से प्राप्त होने वाले मेसेज के बारे में पूरी जानकारी देगा।’ आपको बता दें कि यह फीचर फेक न्यूज को रोकने में भी एक अहम रोल अदा करेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*