गाय और बछड़े की अनोखी शादी, कन्यादान के साथ शादी की रस्में की गयी अदा

संवाददाता
यूनिक समय, राया (मथुरा)। राया क्षेत्र के गांव थना अमरसिंह में अनोखी शादी देखने को मिली। गाय और बछड़े का विवाह कराया गया। अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ग्राम किला वेसवां (अलीगढ़) निवासी उदयभान सिंह बछड़े की बारात लेकर कस्वा राया के गांव थना अमरसिंह पहुंचे। बछड़े को दूल्हा बनाकर घोड़ा बग्गी में बिठाकर बारात मांट रोड नीमगांव तिराहे से चढ़ाकर आतिशबाजी और बैंड बाजे के साथ गांव थना अमरसिंह बच्चू सिंह फौजी के घर पहुंची। बारात में लोगो ने डांस किया।

गांव में गाय और बछड़े की शादी की सभी रस्में करायी गयी। ग्रामीण महिलाओं ने ं बढ़ चढ़कर कन्यादान में एक वाशिंग मशीन ग्यारह गाय बर्तन कपड़े दान में देकर पुण्यलाभ कमाया। इस अवसर पर रवि माहुर, गदर सिंह लालसिंह, सत्यवीर सिंह तथा अर्जुन सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*