चेतावनी: खुले में शौच और लघुशंका करना पड़ेगा महंगा

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा/ वृंदावन। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत मथुरा-वृंदावन नगर निगम को गार्बेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग प्रमाणीकरण कराए जाने के लिए बैठक की गई। इसमें सफाई के लिए गाइड लाइन तैयार की गई। अब खुले में शौच और लघुशंका करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।
तय किया गया कि डोर टूट डोर कूडा कलेक्शन के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी हमेशा तैनात रहें। ड्राइवरों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ ड्राइवरों का चयन किया जाए।

माह में सर्वाधिक मात्रा में कचरा परिवहन करने वाले ड्राइवरों को निगम निधि से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाए तो निर्धारित मात्रा से कम कचरा परिवहन करने वाले चालकों के मासिक वेतन से कटौती सुनिश्चित की जाए। सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का कार्य किया जाए। सभी सफाईकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराई जाए। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर क्रमश नगला कोल्हू (लक्ष्मी नगर) एवं वृंदावन में हजारीमल सोमानी नगर पालिका इंटर कालेज के समीप एमआरएफ सेंटर की स्थापना कराई गई है।

इनका संचालनव निजी संस्थाओं के माध्यम से पीपीपी मोड पर कराया जा रहा है। इन सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, कर प्रभारी श्रीगोपाल वशिष्ठ, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एसएस यादव, सफाई निरीक्षक सुभाष चंद को सौंपी गई है। श्री वशिष्ठ ने बताया कि तय किया गया कि प्रत्येक आवासीय क्षेत्र में कम से कम एक बार सफाई कराई जाएगी। प्रत्येक व्यवसायिक क्षेत्र में दो बार रात्रिकालीन पाली समेत सफाई कराई जाएगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक सफाई निरीक्षक कम से कम प्रतिमाह 20 हजार रुपये का स्पॉट करते हुए वसूली करेंगे। क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी चालान के लिए रुट मेप तैया करेंगे। मथुरा-वृंदावन के सभी मुख्य मार्गोंं की रोस्टर अनुसार स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई कराई जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*