यूपी बोर्ड 2019: रिजल्ट में लगे गड़बड़ी तो स्टूडेंट्स यहां करें शिकायत

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड के नतीजे शनिवार यानी आज आने वाले हैं जिसके लिए सरकार ने अपनी कमर कस ली है. शुक्रवार को यूपी बोर्ड के मुख्यालय के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रीवांस सेल का गठन हुआ. प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली के क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल 27 अप्रैल से होगा शुरू होकर 29 मई तक प्रभावी रहेगा। आपको बता दें कि इस साल छात्रों को अपनी शिकायतों के लिए ग्रीवांस सेल मिला है।

मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए अलग-अलग फोन नंबर और ई-मेल किए गए जारी,

  • परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं से संबंधित अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे
  • UP Board Result 2019 को लेकर ‘ग्रीवांस सेल’ का गठन, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
  • UP Board Result 2019: ‘मॉडरेशन’ नीति लागू होने से परीक्षार्थियों को मिलेगा फायदा
  • प्रयागराज स्थित मुख्यालय के लिए फोन नंबर 0532-2623182 और ई-मेल upmsp.rediffmail.com,
  • प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के लिए फोन नंबर 0532-2423265 और ई-मेल [email protected]
  • वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के लिए फोन नंबर 0542-2509990 और ई-मेल [email protected]
  • क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के लिए फोन नंबर 0551-2205271 और ई-मेल [email protected], क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ के लिए फोन नंबर 0121-2660742 और ई-मेल [email protected]
  • क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के लिए फोन नंबर 0581-2576494 और ई-मेल [email protected] पर परीक्षार्थी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*