![up_board_10th up_board_10th](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/04/up_board_10th-1-476x381.jpg)
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 89.78 प्रतिशत छात्रों ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा पास की है. इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने उत्तर प्रदेश हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 दी थी जिसमें 31,16,487 छात्र उपस्थित हुए थे. जिनमें से 89.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 86.64 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं जबिक 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं.
Leave a Reply