यूपी: बजट सत्र आज से, युवाओं के लिए हो सकते हैं ये एलान, इन शहरों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

Yogi-adityanath

सरकार इस बजट में कई योजनाओं के लिए युवाओं पर फोकस कर सकती है.सरकार द्वारा इस बजट में वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने का एलान करने के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरु होगा. माना जा रहा है कि इस सत्र में बुधवार को बजट पेश हो सकता है जिसमें में युवाओं और महिलाओं पर खास फोकस होने के आसार हैं. सरकार इस बजट में कई योजनाओं के लिए युवाओं पर फोकस कर सकती है. सरकार बजट में युवाओं को नि:शुल्क टैबलेट, लैपटॉप का प्रावधान कर सकती है. इसके अलावा एमएसएमई उद्योगों की स्थापना के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने पर भी जोर हो सकता है.

इसके साथ ही योगी सरकार वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए बजट आवंटित कर सकती है, वहीं मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण को लेकर भी एलान हो सकता है. माना जा रहा है कि जिलों में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की लिये बजट इंतजाम में हो सकता है.

योगी सरकार के बजट को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘हम एक बजट ला रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए होगा. बजट राज्य के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाएगा.’

उधर, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल सदन में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में हैं. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वह विधानसभा में कानपुर देहात जिले में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कथित तौर पर आत्मदाह के कारण एक महिला और उसकी बेटी की मौत का मुद्दा उठाएगी. सपा नेताओं ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए इस मामले पर प्रमुखता से चर्चा की मांग होगी.

इसके साथ ही कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि बजट सेशन में ज्यादा चर्चा हो, सदन लंबा चलना चाहिए इस पर सहमति भी बन गई है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नौजवानों की बेरोजगारी किसानों महंगाई से जुड़े मुद्दे को पार्टी सदन में उठाएगी. तदर्थ शिक्षकों के मामले पर पुनर्विचार करने के लिए सीएम योगी से चर्चा की है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*