यूपी: सरकार की सोशल मीडिया देखने वाली प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने किया सुसाइड, हड़कंप

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में यूपी सरकार की सोशल मीडिया देखने वाली एक निजी कंपनी के कर्मचारी पार्थ श्रीवास्तव ने बुधवार को पंखे से लटककर जान दे दी। इंदिरानगर थाने के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि परिजन ख़ुद पार्थ को फंदे से उतार कर लोहिया अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने थाने को सूचना दी। सूचना पर पंचायतनामा भरवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी परिवार की ओर से आत्महत्या को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है।

पार्थ की बहन ने बताया कि उसे पार्थ के एक दोस्त ने बुधवार सुबह पार्थ के आत्महत्या का ट्वीट देखकर फोन किया था। जिसके बाद पार्थ का कमरा खोलकर देखा गया तो वो फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा था। सोशल मीडिया में पार्थ का वो ट्वीट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपना सुसाइड नोट पोस्ट कर लिखा है कि “मेरी आत्महत्या एक कत्ल है।

पार्थ ने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार अपने सीनियर पुष्पेंद्र को ठहराया है। उसने एक महिला सहकर्मी शैलजा का पक्ष लेने का आरोप पुष्पेंद्र पर लगाया है। हालांकि कुछ देर बाद ही ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया। पार्थ ने इस ट्वीट में सरकार के एक अधिकारी को टैग भी किया गया था। ये बात अब भी रहस्य बनी हुई है कि पार्थ का ट्वीट किसने डिलीट किया? पार्थ की बहन का आरोप है कि पुलिस ने पार्थ का मोबाइल कब्ज़े में ले लिया था लिहाज़ा पुलिस वो ट्वीट डिलीट कर सकती है। मामला सरकार की सोशल मीडिया सेल देखने वाली कंपनी के कर्मचारी की आत्महत्या का था लिहाज़ा सोशल मीडिया पर सरकार को घेरने का काम शुरू हो गया है। मामले में पूर्व आईएएस एसपी सिंह ने इस आत्महत्या पर सरकार के सूचना विभाग के अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*