यूपी: मुहर्रम के जुलूस पर रोक पर भड़के मौलाना कल्बे जवाद, आदेश को बताया बगदादी फरमान

प्रमुख संवाददाता

लखनऊ। यूपी में रविवार को मुहर्रम को लेकर एक गाइड लाइन जारी कर दी गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते इस साल 19 अगस्त को मुहर्रम के दौरान जुलूस और ताजिया निकालने की अनुमति नहीं होगी। इस सुर्कलर के एक हिस्से की भाषा को लेकर शिया समुदाय में नाराजगी है।

पुलिस प्रशासन के इस अभद्र भाषा वाले मुहर्रम सर्कुलर के विरोध वरिष्ठ धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने पूरे यूपी की मुंहर्रम कमेटियों को पुलिस की किसी भी मीटिंग में शामिल न होने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि पहले बयान डीजीपी वापस लें तभी कोई बात संभव है। मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि ये बयान डीजीपी का नहीं बल्कि अबु बक्र बगदादी का प्रतीत हो रहा है। शिया उलेमाओं ने डीजीपी उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी इस पत्र को वापस लेकर ड्राफ्ट तैयार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*