
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती की मांग है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी ही नहीं बल्कि देश के कोने में अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
1. दिल्ली के जहाँगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।
— Mayawati (@Mayawati) April 21, 2022
बुधवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के मामले में बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सवाल उठाते हुए सरकार को सलाह भी दी। जहांगीरपुरी में बुधवार को अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के रोक के बाद भी अब मायावती बुलडोजर की आड़ में गरीबों के प्रभावित होने के मामले में हस्ताक्षेप किया है।
2. देश में जहाँ भी दंगे व हिंसा होती है तो वहाँ कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाये, जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं, यह उचित नहीं, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये।
— Mayawati (@Mayawati) April 21, 2022
मायावती ने लगातार तीन ट्वीट अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।
मायावती ने सवाल उठाते हुए जो सलाह दी है वह ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि देश में जहां भी दंगे व हिंसा होती है तो वहां कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाये, जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं। यह उचित नहीं, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये।
बसपा सुप्रीमो मायावती अपने तीसरे ट्वीट में कहती है कि इसके साथ ही, धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करना, तो इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा तथा इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिये। बीएसपी की यह सलाह।
Leave a Reply