UP News: CM योगी का बड़ा ऐलान, हर छात्र को मिलेगी ₹1200 की सहायता

छात्र को मिलेगी ₹1200 की सहायता

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक अहम फैसला लिया है। अब परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में ₹1200 की सहायता राशि सीधे भेजी जाएगी। यह राशि बच्चों के यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्टेशनरी और अन्य पाठ्य सामग्री की खरीद के लिए दी जाएगी।

सीएम योगी ने यह घोषणा 14 जुलाई को हुई बेसिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में की। उन्होंने कहा कि 6 से 14 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे और ‘स्कूल चलो अभियान’ को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समितियों, जिनमें प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान शामिल हैं, को निर्देश दिए कि हर बच्चा स्कूल पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह ₹1200 की सहायता राशि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से भेजी जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था में कोई बाधा न आए।

उन्होंने राज्य में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, स्कूलों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और संसाधनों का कुशल उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी ने यह भी कहा कि जिन विद्यालयों में 50 से अधिक छात्र हैं, उन्हें स्वतंत्र रूप से संचालित किया जाए और स्कूल पेयरिंग की व्यवस्था से गुणवत्ता में सुधार हो।

मुख्यमंत्री ने रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने और शिक्षक-छात्र अनुपात को संतुलित बनाए रखने पर भी जोर दिया है। यह कदम राज्य के लाखों स्कूली बच्चों और उनके परिवारों को सीधा लाभ पहुंचाने वाला साबित होगा।

ये भी पढ़ें:- UP News: प्रेम विवाह में धोखा, पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*