UP News: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज, 11 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 14 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें ताकि जाम से बचा जा सके।

प्रमुख प्रतिबंधित मार्ग और वैकल्पिक रास्ते

विधानभवन के सामने: इस मार्ग पर आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। केवल एंबुलेंस और फायर सर्विस जैसी आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी।

बंदरियाबाग चौराहा: राजभवन और हजरतगंज की ओर जाने वाले वाहन अब लालबत्ती चौराहा, कैंट या 1090 चौराहे से होकर जाएंगे।

डीएसओ चौराहा: हजरतगंज, जीपीओ पार्क, और विधानभवन जाने वाले वाहन पार्क रोड और मेफेयर तिराहे से गुजरेंगे।

रॉयल होटल चौराहा: यहां से विधानभवन की ओर आवागमन बंद रहेगा। वाहन कैसरबाग, परिवर्तन चौक या बर्लिंग्टन चौराहे से होकर जाएंगे।

सिकंदरबाग चौराहा: हजरतगंज की ओर जाने वाले वाहनों को जागरण चौराहा, बालू अड्डा या 1090, चिरैयाझील से गुजरना होगा।

संकल्प वाटिका पुल तिराहा: महानगर से आने वाली बसें विधानभवन की तरफ जाने के बजाय अब बैकुण्ठ धाम, 1090 चौराहा, बन्दरियाबाग, लालबत्ती और कैंट के रास्ते से जाएंगी।

केकेसी तिराहा: चारबाग की ओर जाने वाली बसें विधानभवन से होकर नहीं जाएंगी। इसके बदले, वे लोको, कैंट, बर्लिंग्टन होते हुए कैसरबाग की तरफ जाएंगी।

गोमतीनगर: गोमतीनगर से विधानभवन की ओर जाने वाली बसों को बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, कैसरबाग या फिर 1090 चौराहा, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैंट से होकर जाना होगा।

परिवर्तन चौक और हिन्दी संस्थान तिराहा: हजरतगंज से विधानभवन की ओर जाने पर रोक है। वाहनों को कैसरबाग, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, 1090 चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती और कैंट से जाना होगा।

डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा और रॉयल होटल: यहां से वाहन हजरतगंज, मेफेयर या बर्लिंग्टन और कैंट से होकर जाएंगे।

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की अपील

ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि विधानसभा का मानसून सत्र के दौरान वे इन चार दिनों के लिए प्रतिबंधित मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। इन निर्देशों का पालन करने से शहर की यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी और लोगों को असुविधा नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:- गाजा में इजरायली हमले में अल जज़ीरा के 5 पत्रकारों की मौत, इजरायल का दावा- पत्रकार हमास का आतंकी था

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*