यूनिक समय, नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार, नए साल से यूपी में भयंकर ठंड बढ़ने वाली है। यूपी के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिससे यूपी में ठंड और बढ़ जाएगी। इसके चलते कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इसके कारण रात के समय ठंड और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
IMD के अनुसार, 30 दिसंबर को यूपी के मथुरा, हाथरस, आगरा, इटावा, संभल, बरेली, बदायूं, रामपुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, जालौन, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कुशीनगर, बांदा, कौशाम्बी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, अलीगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, बलिया और उनके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। इन सभी जगहों पर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
Leave a Reply