यूट्यूब पर वीडियो देखकर बच्चे को जन्म देना कितना महंगा पड़ा

नई दिल्ली। यूट्यूब पर वीडियो देखकर बच्चे को जन्म देना कितना महंगा पड़ सकता है इसका उदहारण उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में देखने को मिला। यहां एक महिला ने डॉक्टर से सलाह लेने के बजाय यूट्यूब पर वीडियो देखकर घर पर ही बच्चे को जन्म देने की कोशिश की। इस दौरान ज्यादा खून बहने से महिला और बच्चे दोनों की मौत हो गई।
एक 26 वर्षीय अविवाहित गर्भवती महिला ने यूट्यूब पर प्रसव का वीडियो देखते हुए बच्चे को जन्म देने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि महिला और उसके बच्चे दोनों की इस दौरान मौत हो गई। रविवार की बात है जब बिलन्दपुर के रवि उपाध्याय के घर चार दिन पहले किराएदार के रूप में आई बहराइच की एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी। उसने चार दिन पहले यह कहकर कमरा लिया था कि बाद में उसकी मां भी आकर साथ रहेगी। युवती गर्भवती थी। रविवार को दूसरे किरायेदारों ने युवती की संदिग्ध मौत की सूचना दी। पैदा हुए बच्चे की भी मौत हो चुकी थी। युवती के पास मिले मोबाइल पर यूट्यूब की वह साइट खुली थी जिसमें प्रसव के तरीके बताए जा रहे थे। पुलिस को समझ में आ गया कि उसने खुद से प्रसव की कोशिश की और अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी जान चली गई। साथ में बच्चे की भी मौत हो गई थी।
गोरखपुर कैंट पुलिस स्टेशन के प्रभारी रवि राय ने बताया कि महिला अविवाहित थी, इसीलिए उसने लोक-लिहाज के डर से घर पर ही YouTube देखकर बच्चे को जन्म देने की कोशिश की। पुलिस से जानकारी मिलने पर परिवारीजन रविवार को ही रात में यहां पहुंच गए। पुलिस ने उनसे कहा कि तहरीर दें, युवती के प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने हाथ जोड़ लिए। उनका कहना था कि अभी उनकी दो बेटियां हैं। शादी करनी है। मामला उजागर होगा तो दिक्कत होगी। पुलिस भी उनकी बेबसी समझ गई। उसने भी दबाव नहीं बनाया। डेड बाडी लेकर परिवार चला गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*