
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने ईद के मौके पर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नमाज अदा की। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला को कार्यालय के बाहर बने खंभों को गले लगाते हुए भी देखा जा सकता है।
महिला की पहचान फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला की तलाश में जुटी है। वहीं, जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, महिला सुरक्षा कर्मियों के बीच से होते हुए हमीरपुर में डीएम कार्यालय के परिसर में दाखिल हुई थी, जहां उसने बिना किसी रोक-टोक के नमाज पढ़ी। इस दौरान किसी भी कर्मचारी ने घटना पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस और जिलाधिकारी कार्यालय हरकत में आए।
एडीएम विजय शंकर तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला किस तरह कार्यालय तक पहुंची और किन परिस्थितियों में उसने नमाज अदा की।
Leave a Reply