यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सौगात, कुंभ मेले में मिलेगा पांच रुपये किलो आटा

महेश वाष्र्णेय
यूनिक समय मथुरा। बाजार में आटा 25 रुपये से लेकर 35 रुपये किलो तक बिक रहा है, लेकिन अब आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। यूपी सरकार अब पांच रुपये किलो आटा बेचने को तैयार है। यह भाव सिर्फ वृंदावन में 16 फरवरी से प्रारंभ होने वाले कुंभ मेला के लिए होगा।
शासन की मंशा के अनुसार कुंभ मेला क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सस्ते गल्ल्े की छह दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह के मुताबिक कुंभ मेला में लगने वाले साधु-संतों के शिविरों में ठहरने वाले लोगों के लिए आटा, चावल, चीनी और मिट्टी का तेल वितरण करने की तैयारी की जा रही है। शासन ने करीब 32 लाख रुपये का आवंटन भी कर दिया है।

श्री सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुंभ मेला क्षेत्र में खुलने वाले सस्ते गल्ले की दुकानों से वितरण होने वाले आटा की कीमत पांच रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है तो चावल की कीमत छह रुपये प्रति किलो ग्राम कीमत तय की गई। अभी चीनी और चावल की कीमतों के बारे में कुछ तय नहीं हुआ है।

बताया गया है कि इन दुकानों से प्रति व्यक्ति तीन किलो आटा और दो किलो चावल का वितरण होगा। महंगाई के युग में कुंभ मेला क्षेत्र के लिए पांच रुपये किलो आटा का भाव सुनकर हर कोई हैरान है। साधु संतों ने योगी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*