US: जो बाइडन ने तोड़ी चुप्पी, बताई राष्ट्रपति पद की रेस से हटने की वजह

जो बाइडन ने बताई राष्ट्रपति पद की रेस से हटने की वजह

यूनिक समय ,नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 15 जनवरी दिन बुधवार को ओवल ऑफिस से अपना विदाई भाषण देंगे। यह भाषण 8 बजे पूर्वी समय पर होगा और यह बाइडन का अमेरिकियों और दुनिया से बात करने का आखिरी बड़ा मौका होगा। इससे पहले जो बाइडन ने कल शुक्रवार को पत्रकारों से बात की। व्हाइट हाउस की कमान डोनाल्ड ट्रंप को सौंपने से दस दिन पहले जो बाइडन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए जो बाइडन ने कहा कि, मैं न तो नजरों से ओझल होऊंगा और न ही दिलों से।

बाइडन से जब एक पत्रकार ने पूछा कि, राष्ट्रपति महोदय, क्या आपको चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है? क्या आपको लगता है कि आपने अपने पूर्ववर्ती (ट्रंप) को अपना उत्तराधिकारी बनने का आसान मौका दिया? इसपर बाइडन ने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा देता, हरा सकता था। मुझे लगता है कि कमला (हैरिस) ट्रंप को हरा सकती थीं। उन्होंने कहा, पार्टी को एकजुट करना महत्वपूर्ण है और जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना बेहतर होगा। हालांकि मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं।

जब बाइडन से व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह खुद को या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य को माफ करने की योजना बना रहे हैं। तो बाइडन ने कहा कि, उनका खुद को माफ करने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। साथ ही इस बात के संकेत दिए हैं कि, 20 जनवरी को पद छोड़ने से पहले वह कई अन्य लोगों को माफी दे सकते हैं। राष्ट्रपति ने अपने बेटे हंटर बाइडन को माफ कर दिया है। उन्होंने संकेत दिया कि वह और भी माफी जारी कर सकते हैं। लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करता है।

अपनी सहयोगी कमला हैरिस को लेकर जो बाइडन ने कहा कि, मुझे लगता है कि यह एक ऐसा निर्णय है जिसके बारे में वह सोच सकती हैं। वह चार साल बाद फिर से चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है। यह निर्णय उन्हें ही लेना होगा। जो बाइडन के रेस से हटने के बाद हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी थीं। हालांकि, पांच नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में हैरिस ट्रंप से हार गईं थीं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*