गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप हो सकते हैं भारत के मुख्य मेहमान

नई दिल्ली। नए साल यानी 2019 के शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आ सकते हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति का ये दौरा 26 जनवरी के आसपास होगा। डोनाल्ड ट्रंप गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मुख्य अतिथि हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक भारत ने अगले साल 2019 गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को न्योता दिया है। हालांकि इस न्योते पर अभी अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। खबरों के मुताबिक भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति को यह न्योता अप्रैल में भेजा था। बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन भारत के इस न्योते पर गंभीरता से विचार कर रहा है। भारत ने अमेरिका को यह न्योता दोनों देशों के बीच कई बार की राजनयिक चर्चा के बाद भेजा है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति भारत का यह न्योता स्वीकार करते हैं तो दोनों देशों के बीच विदेश नीति के स्तर पर नरेंद्र मोदी सरकार की एक बड़ी कामयाबी होगी। ट्रंप अगर गणतंत्र दिवस पर भारत का मुख्य अतिथि बनने पर हामी भर देते हैं तो यह दूसरा मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारत में गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि होगा। इससे पहले 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस के मौके भारत के मुख्य मेहमान बने थे। साल 2016 में इस मौके पर अबुधाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायेद ने मुख्य अतिथि बने थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*