यूनिक समय। जापान के हिरोशिमा नागासाकी पर अमेरिका ने परमाणु बम से हमला किया था, जिसके निशान आज भी मौजूद हैं। अब अमेरिका ने यह कहकर दुनिया को चौंका दिया है कि उनके पास हिरोशिमा नागासाकी पर गिराए परमाणु बम से 24 गुना ज्यादा शक्तिशाली परमाणु बम है। यह बयान उस वक्त आया है जब इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन के बीच भी घमासान जारी है। अमेरिकी बयान ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
न्यूक्लियर बम से 24 गुना ज्यादा शक्तिशाली होगा
अमेरिका के पेंटागन स्थित डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ने एक बयान जारी किया है, जिसमें मॉडर्न वेरियंट के बी61 न्यूक्लियर ग्रैविटी बम के बारे में बताया गया है। पेंटागन कांग्रेस से इसका अप्रूवल लेने की तैयारी कर चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका ऐसाा बम बनाने की तैयारी कर रहा है जो जापान के हिरोशिमा पर गिराए गए न्यूक्लियर बम से 24 गुना ज्यादा शक्तिशाली होगा। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका ऐसा ही बम बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। पेंटागन चाहता है कि अमेरिकी कांग्रेस इसके लिए स्वीकृति प्रदान करे, जिसकी कोशिश की जा रही है। इस बम को बी61-13 के नाम से जाना जाएगा।
यह भी पढ़ेः – क्या है ‘मेरा युवा भारत ‘ जानिये पीएम मोदी ने क्यों किया युवाओ से इससे जुड़ने का आवाह्न
बम मॉडर्न टेक्नीक से लैस होगा –America Nuclear Bomb
अमोरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए परमाणु बम का वजन 360 किलोटन होगा जो कि सेकेंड वर्ल्डवार में हिरोशिमा पर गिरे बम से 24 गुना बड़ा है। हिरोशिमा पर जो न्यूक्लियर बम गिराया गया था, उसका वजन 15 किलोटन था। जबकि नागासाकी पर गिराए गए बम का वजन 25 किलोटन था। रिपोर्ट्स की मानें तो नया बम मॉडर्न टेक्नीक से लैस होगा और ज्यादा सटीक होगा। परमाणु बम साइट का अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में निरीक्षम किया है।
Leave a Reply