पीएम मोदी ने सरदार पटेल को किया ​याद, कहा—’आपका ऋण देश नहीं भूल पाएगा’

Sardar Patel Birth Anniversary

नई दिल्ली।    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंच गए हैं और सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि की है। इसके बाद परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में पीएम मोदी हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि हम उनका ऋण जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। भारत को एकसूत्र में बांधने का काम सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की आज 148वीं जन्म जयंती  – Sardar Patel Birth Anniversary

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की और सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की आज 148वीं जन्म जयंती है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरदार पटेल को याद किया है। केवड़िया के एकता दिवस कार्यक्रम के बाद वे एकता नगर पहुंचे, जहां पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हिस्सा लिया है। पीएम मोदी इसके बाद करीब 10.30 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उद्घाटन भी करेंगे।

यह भी पढ़ेः – क्या है ‘मेरा युवा भारत ‘ जानिये पीएम मोदी ने क्यों किया युवाओ से इससे जुड़ने का आवाह्न

‘मेरी माटी मेरा देश’  अभियान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की अमृत कलश यात्रा और आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पीएम मोदी युवाओं के लिए ‘मेरा युवा भारत’ (MYBharat) प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*