उत्तराखंड- PM मोदी पहुंचे उत्तरकाशी, आज मुखबा में करेंगे गंगा मां के दर्शन

PM मोदी ने किये गंगा मां के दर्शन

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की यात्रा पर पहुंचे, जहां वह गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में मां गंगा के दर्शन करेंगे और फिर हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा को लेकर X पर कहा, “मैं मुखबा में पतित पावनी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर बहुत उत्सुक हूं। यह स्थल अपने अद्भुत सौंदर्य और आध्यात्मिक महात्म्य के लिए प्रसिद्ध है।” उन्होंने इस स्थान को “विरासत और विकास का उदाहरण” भी बताया।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री की यह यात्रा उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इस साल शुरू किए गए शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम की सराहना की। प्रधानमंत्री की यात्रा से उत्तरकाशी और गंगोत्री धाम के महत्व को न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस एवं एसपीजी की टीमें सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं। इसके साथ ही हर्षिल में आयोजित जनसभा को लेकर भी व्यापक तैयारियां की गई हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*