बांके बिहारी कॉरिडोर के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने डीएम को सौंपा सहमति पत्र

संगठनों ने डीएम को सौंपा सहमति पत्र

यूनिक समय, मथुरा। वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर अब विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, किसान और व्यापारी संगठन खुलकर समर्थन में आ रहे हैं। शुक्रवार को सात सामाजिक और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह से मुलाकात कर कॉरिडोर निर्माण के समर्थन में एक लिखित सहमति पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर क्षेत्र में बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था का हवाला देते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर वृंदावन में भी समुचित विकास की आवश्यकता जताई।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान, भाकियू (सुनील) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण भास्कर, शहीद भगत सिंह संगठन के अध्यक्ष विपिन कुमार, किसान यूनियन (चौधरी चरण सिंह) के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष सोनवीर चौधरी, महाराजा सूरजमल स्मृति न्यास के अध्यक्ष आरबी चौधरी, कोषाध्यक्ष राजकुमार तोमर, सचिव चौधरी विजय आर्य और भाकियू (अजगर) के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिकरवार सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों और सुझावों को शासन तक पहुंचाया जाएगा। संगठनों ने उम्मीद जताई कि इस परियोजना से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*